Home छत्तीसगढ़ रायपुर : मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना : मंत्री श्री अमरजीत भगत के...

रायपुर : मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना : मंत्री श्री अमरजीत भगत के प्रयासों से 63 कार्यो के लिए 5 करोड़ रूपए स्वीकृत

49
0

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के विशेष प्रयासों से सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा क्षेत्रों में 63 सड़कों के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है।

मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विकासखण्ड सीतापुर लोक निर्माण विभाग उपसंभाग सीतापुर के पहुंच मार्ग के लिए 2 लाख 77 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार सीतापुर के मजिस्ट्रेट बंगला के पहुंच मार्ग के लिए एक लाख 98 रूपए, गुतुरमा में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 8 लाख 30 हजार रूपए, प्रतापगढ़ में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए भी 8 लाख 30 हजार रूपए, प्रतापगढ़ में मॉडल स्कूल के पहुंच मार्ग के लिए 11 लाख 85 हजार रूपए, सीतापुर के कन्या छात्रावास के पहुंच मार्ग के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए, भुसू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 7 करोड़ 90 लाख रूपए, उलकिया में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 19 लाख 75 हजार रूपए, तेलाईघर में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 4 लाख 75 हजार रूपए, कोदा में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 18 लाख 24 हजार रूपए, बटाईकेला में हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए और महेशपुर में हाई स्कूल पहंुच मार्ग के लिए 10 लाख 27 हजार रूपए, कतकालों हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 9 लाख 88 हजार रूपए, हाई स्कूल पटेला पहुंच मार्ग के लिए 11 लाख 85 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बतौली विकासखण्ड के जनपद पंचायत भवन पहुंच मार्ग के लिए 11 लाख 85 हजार रूपए, हाई स्कूल सरमना पहुंच मार्ग के लिए 19.99 लाख रूपए, हाई स्कूल बिलकोटा हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 9.88 लाख रूपए, मॉडल स्कूल भोटको हाई स्कूल पहंुच मार्ग के लिए 5.93 लाख रूपए, हाई स्कूल पेटला पहुंच मार्ग के लिए 11.85 लाख, आयुर्वेदिक अस्पताल दरिमा हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 7.80 लाख, मैनपाट में आईटीआई छात्रावास पहुंच मार्ग के लिए 8.90 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनातराई पहुंच मार्ग के लिए 2.50 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र हरदीसांड पहुंच मार्ग के लिए 7.50 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र आरा पहुंच मार्ग के लिए 2.50 लाख, ढोढ़ांगाव में पीएमजीएसवाय रोड से सोसायटी एवं डॉ. आवास पहंुच मार्ग के लिए 5 लाख, शिवनाथपुर पंचायत हरिजन पारा में प्रा.शा. पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, कुमनसिया के सेवाडाढ़ आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवराडांड पहुंच मार्ग के लिए 7.50 लाख, कन्या छात्रावास केरजू पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, कुनमेरा हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 2.50 लाख, बंदना हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, देवगढ़ हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 2.50 लाख, भूसू हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 2.50 लाख, गिरहुलडीह पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, राजापुर हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 3.50 लाख, खडगांव हाई स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 3.50 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़ पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख स्वीकृत किए गए।

ग्राम राधापुर हाई स्कूलपहुंच मार्ग एवं पंचायत भवन पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, गिरहुलडीह पंचायत के टुकुपारा आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग के लिए 15 लाख, एरण्ड पंचायत के आंगनबाड़ी एवं प्रा.शा.पहुंच मार्ग के लिए 12.50 लाख रजौटी से आंगनबाड़ी भवन बरपारा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, पेटला अटल चौक चट्टानपारा आंगनबाड़ी प्रा.शा. सीतापुर पहुंच मार्ग में सड़क निर्माण के लिए 5 लाख, सोनतराई भूसु मार्ग से प्रा.शा. सिंकरियापारा तक सड़क निर्माण के लिए 5 लाख, भवराडांड पंचायत भवन से मंगरैलगढ़ सामुदायिक भवन तक सड़क एवं पुलिया निर्माण 10 लाख, बेनईपारा उरांवपारा खालपारा में आंगनबाड़ी भवन तक सड़क निर्माण के लिए 15 लाख, मंगारी उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मार्ग के लिए 3.50 लाख, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बतौली पहुंच मार्ग के लिए 11 लाख, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बतौली पहुंच मार्ग के लिए 17.50 लाख, कन्या छात्रावास बतौली पहुंच मार्ग के लिए 7.50 लाख, कस्तुरबा गांधी छात्रावास बतौली पहुंच मार्ग (भटको) के लिए 3.50 लाख, बांसाझाल हाई स्कूल पहंुच मार्ग के लिए 3.50 लाख, तहसील भवन बतौली पहुंच मार्ग के लिए 4 लाख, थाना भवन बतौली पहुंच मार्ग के लिए 2.50 लाख, हाई स्कूल मंगारी पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, प्रा.शा. बासेन एवं पंचायत भवन पहुंच मार्ग के लिए 7.50 लाख, हाई स्कूल सेदम पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, प्रा.शा. लोटा पहुंच मार्ग के लिए 7.50 लाख, धान खरीदी केन्द्र महेशपुर पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख, आंगनबाड़ी चंवारपानी पहुंच मार्ग के लिए 7.50 लाख, नकना से आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग के लिए 15 लाख, आमबांव से ढोढागांव आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग के लिए 20 लाख, पंचायत भवन से ठुठीपानी पहुंच मार्ग के लिए 12.50 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।