मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हालिया रिलीज हुई सीरीज ‘तांडव’ को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी के महाराष्ट्र विधायक राम कदम ने सीरीज देखने के बाद से ही इस पर आपत्ति जताई है। साथ ही राम कदम ने सीरीज के विवादित सीन के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। हालांकि राम कदम ने ये सब करने के बाद अब सैफ अली खान को खुली चुनौती दे दी है। नेता ने ट्वीट कर रामभक्तों से सैफ अली खान के घर का घेराव करने की अपील की है।
राम कदम ने रामभक्तों से अपील करते हुए ट्वीट में लिखा है, ‘सभी देशवासी तथा रामभक्तों और शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर !’। उन्होंने आगे लिखा, ‘सैफ अली खान जी वेब सीरीज ‘तांडव’ की स्क्रिप्ट सुनते वक्त वेब सीरीज में देवी देवताओं , हिन्दू धर्म का अपमान जनक शब्दों व दृश्यों का हिस्सा भी आपके सामने आया। तब आपने खामोशी क्यों रखी ? क्यों नहीं निर्माताओ को रोका ? क्या आप का भी सीरीज में दिखाए गए अपमानजनक दृश्यों, डायलॉग को समर्थन था ? यदि विरोध था तो आपने समाज बांटने वाले लोगों के साथ काम क्यों किया ?
राम कदम ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे लिखा,’सैफ अली खान आप प्रतिभाशाली और देश के सम्मानित कलाकार हो। पर आपके अतीत में दिए क़ई बयान हमे इन सवालों को पूछने के लिए मजबूर करते हैं। आपको इन सवालों का जवाब तत्काल देना होगा। अब आपके निवास पर आकर इन सवालों पूछना हमारी मजबूरी है। देश को जवाब दीजिए या हमारे स्वागत के लिए तैयार रहिए।
तांडव सीरीज में जीशान अय्यूब के जरिए भगवान शिव का रूप धारण कर किया गया संवाद तेजी से तूल पकड़ रहा है। इस विवादित सीन ने जनता के साथ-साथ राजनेताओं को भी आक्रोशित कर दिया है।
माफीनामे के बाद और बढ़ा विवाद
बता दें कि हाल ही में सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर के माध्यम से माफीनामा जारी किया है। जिसके मुताबिक सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है, और इसका उद्देश्य किसी भी जाति या धर्म की मान्यताओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। वहीं अली के माफी मांगने के बाद विवाद घटने के बजाए और भी ज्यादा बढ़ गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कपिल मिश्रा ने अली अब्बास जफर पर तीखा प्रहार कर दिया है।