Home छत्तीसगढ़ रायपुर : पिज्जा ऑर्डर के बाद खाते से पार हो गया 60...

रायपुर : पिज्जा ऑर्डर के बाद खाते से पार हो गया 60 हजार, मैसेज देख युवक के उड़े होश…

55
0

रायपुर। इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केट की दुनिया में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर कालोनी निवासी एक शख्स के खाते से ठगों ने 60 हजार रूपए उड़ा लिए। मामला समने आने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती से लगे प्रोफेसर कालोनी निवासी आलोक वर्मा ने थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को मैंने गूगल पर पचपेड़ी नाका स्थित डोमिनोज पिज्जा का नंबर निकालने के लिए सर्च किया। मेरे सामने एक नंबर आया जिस पर मैंने फोन लगाया।

इसके बाद मेरे पास दो लिंक आए, जिसमें पूरे डिटेल के साथ मैंने पिज्जा ऑर्डर कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिज्जा ऑर्डर करने के बाद मेरे फोन में ओटीपी आया। जिसे मैंने उसी नंबर पर शेयर कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते मुझे बैंक ट्रांजेक्शन के मैसेज आये जिसमें 59 हजार 970 रूपए निकाल लिए गए थे। फिलहाल पुरानी पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।