Home समाचार बागी विधायक बेंगलुरु में ही करा रहे कोरोना संक्रमण की जांच, रिसॉर्ट...

बागी विधायक बेंगलुरु में ही करा रहे कोरोना संक्रमण की जांच, रिसॉर्ट पहुंची डॉक्टर्स की टीम…

50
0

बता दें कि सिंधिया समर्थक 22 विधायक बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नोटिस जारी कर विधायकों को उपस्थित होकर इस्तीफा देने को कहा गया है। बावजूद इसके सिंधिया समर्थक विधायक अब तक ​अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने मध्यप्रदेश सरकार न फ्लोर टेस्ट की मांग की,भारी शोर शराबे के बीच स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।

इस बीच कांग्रेस के बागी विधायक आखिरकार भोपाल नहीं पहुंचे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने  उन्हें अपने समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी स्थिति स्पष्ट कने के निर्देश दिए थे। वहीं कमलनाथ सरकार ने प्रदेश से बाहर गए सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने का ऐलान किया था। इसके बाद ही विधानसभा में प्रवेश की अनुमति दिए जाने का ऐलान किया था।

  जानकारी के मुताबिक बागी विधायक बेंगलुरू के रमाडा में स्थित रिसॉर्ट में मौजूद हैं। इस स्थान पर  रिसॉर्ट  डॉक्टर्स की टीम पहुंची है। मध्यप्रदेश के डॉक्टरों से जांच की बजाय,  वहीं से मेडिकल फिट होने का सर्टिफिकेट लेकर  बागी विधायक भोपाल वापस आएंगे।