Home समाचार कोरोना का खौफ, इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को सऊदी अरब ने…

कोरोना का खौफ, इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को सऊदी अरब ने…

70
0

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सालभर चलने वाली उमरा तीर्थयात्रा को रद्द करने के बाद एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सऊदी अरब के शासन ने गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को रोगाणुनाशन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए खाली कर दिया।

सरकारी टेलीविजन पर काबा के इर्द-गिर्द खाली जगह की अद्भुत तस्वीरें दिखाई गईं। मक्का की मस्जिद के भीतर काले रंग का ढांचा काबा अमूमन हजारों तीर्थयात्रियों से घिरा रहता है।

सऊदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से उठाया गया है लेकिन मस्जिद के ऊपरी तल को अभी तक खुला रखा गया है। अधिकारी ने इस कदम को अप्रत्याशित बताया। बुधवार को सऊदी शासन ने अपने नागरिकों और निवासियों के लिए उमरा तीर्थयात्रा रोक दी थी।