Home जानिए दुनिया के 5 ऐसे देश जो बहुत कमजोर है, नंबर 1 देश...

दुनिया के 5 ऐसे देश जो बहुत कमजोर है, नंबर 1 देश के पास केवल 60 सैनिक है…

52
0

1- वानुआतु
यह देश ऑस्ट्रेलिया से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ यह भी खूबसूरत आईलैंड नेशन है जिसका ऑफिशियल नाम है रिपब्लिक ऑफ़ वानुआतु दोस्तों इस देश की आबादी सिर्फ दो लाख और 50 हजार के आसपास है इस देश के पास कोई भी मिलिट्री फोर्स मौजूद नहीं है और इस देश में कुल मिलाकर 50 से 60 सैनिकों है जो यहां की सिक्योरिटी की पूरी जिम्मेवारी दी गई है।
2- एंडोरा
शायद कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इस कंट्री के बारे में कुछ खास नॉलेज नहीं होगी दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं कि यह एक यूरोप में बसा हुआ देश है जो स्पेन और फ्रांस के बीच में पड़ता है असल में यह दुनिया के उन देशों में आता है जो बेहद ही ज्यादा छोटा देश है यह देश कितना छोटा है हालांकि यहां की आबादी 103000 के आसपास है यूरोप के देश की अपनी कोई आर्मी नहीं है और इस देश में सिर्फ वह सैनिक मौजूद हैं जो राष्ट्रीय त्योहारों पर यहां पर परफॉर्म करते हैं। 3- आईसलैंड
आइसलैंड एक खूबसूरत देश है इसकी नेचुरल ब्यूटी के बारे में तो क्या ही कहने इस देश के लोग काफी ज्यादा अमीर माने जाते हैं और उनका लाइफस्टाइल बहुत ही ज्यादा कमाल होता है वैसे तो इस देश के लोग हर समय काफी ज्यादा खुश रहते हैं इस देश की कोई भी मिलिट्री फोर्स नहीं है इस देश के सिर्फ 130 लोग ही कोस्ट गार्ड में है जो इसके समुद्री किनारों पर हर समय पेट्रोलिंग करते रहती हैं।
4- टोंगा
इस देश यहां की कुल आबादी 1 लाख और 2 लाख के आसपास है हालांकि कुछ देशों के मुकाबले यहां की आर्मी थोड़ी स्ट्रांग है और इनकी आर्मी में 500 से भी ज्यादा सैनिक मौजूद है हालांकि 500 सैनिक नेवी, एयरफोर्स और लैंड आर्मी में डिवाइडेड है।
5- मोनाको
इस देश के बारे में तो बहुत सारे लोग जानते ही होंगे यह देश तीन तरफ से फ्रांस और एक तरफ से मेडिटेरियन से गिरा हुआ है पूरी दुनिया में यह देश अपनी कैसीनो और फार्मूला वन रेस के चलते जाना जाता है यह देश काफी ज्यादा कमजोर माना जाता है और इसके पास केवल 255 सैनिक मौजूद है उनका भी काम इंटरनल सिक्योरिटी और पूरे देश की सुरक्षा करना है।