Home समाचार दिल्ली हिंसा पर मंत्रीजी का बड़ा बयान, कहा- दंगे तो होते रहे...

दिल्ली हिंसा पर मंत्रीजी का बड़ा बयान, कहा- दंगे तो होते रहे हैं, ये पार्ट ऑफ लाइफ है, फिर चाहे इंदिरा गांधी की…

53
0

देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा में अब तक तीन दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। हिंससा के चलते कई लोगों का पूरा परिवार उजड़ गया, तो कुछ लोगों को घर ही तबाह हो गया। इसी बीच दिल्ली हिंसा को लेकर हिरयाणा के एक मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दंगे तो होते रहते हैं ये पार्टी ऑफ लाइफ है।

दरअसल हिंसा को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सावल पर ​हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि दंगे तो होते रहे हैं, पहले भी होते रहे हैं, फिर चाहे इंदिरा गांधी की हत्या हो, तब भी दिल्ली जलती रही। ऐसा नहीं है। ये तो पार्ट ऑफ लाइफ है, जो होता रहता है। सरकार इस मामले में पूरी तरह से मामले को कंट्रोल कर रही है। हर जगह कर्फ्यू लगा दिया गया। दिल्ली का मामला है इसलिए मैं न्यायिक मामला है।

बता दें कि पिछले चार दिनों से दिल्ली में दंगाइयों ने आतंक मचा रखा है। हिंसक घटनाओं में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया। इसके बाद से दंगा प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से अबतक इस मामले में 18 FIR दर्ज की गई हैं, जबकि 106 को गिरफ्तार कर लिया गया है।