जी हा दोस्तों सही पढ़ा आपने आज हम बात करने वाले है पोस्ट ऑफिस RD स्कीम 2020 के बारे मे , पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत आप मात्र 10000 जमा कर पा सकते है 700000 रुपय की राशि प्राप्त कर सकते है यह योजना भारत के सभी राज्यो मे समान रूप से लागु है l पोस्ट ऑफिस की इस योजना का मुख्य उद्देस्य लोगो मे बचत की भावना को बढ़ावा देना तथा उनके सुरक्षित भविस्य के लिए एक उचित धन राशि प्रदान करना l पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के लिए कोई भी आयु सिमा निर्धारित नहीं की गई है l
इस RD प्लान को आपको 5 वर्ष के लिए लेना अनिवार्य है ,बाद मे आप इसे बढ़वा भी सकते है,लेकिन इस योजना से जमा की गई धन राशि को तय समय से पहले प्राप्त नहीं किया जा सकता है और लगातार छह माह तक किश्त जमा न कराने पर आपका खाता स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा l
आवशयक दस्तावेज –
कोई भी एक पहचान पत्र
पैन कार्ड
राशन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
दो पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करे आवेदन –
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के लिए अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा से सम्पर्क करे l