अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार लाने पर बड़ी बात कही है।
उन्होंने भारत दौरे से पहले बयान दिया है कि भारत से पाकिस्तान के संबंध तभी अच्छे होंगे जब पाक अपनी सरजमीं से आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता है।
जम्मू से 370 हटाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम किया और भारतीय दूत को पाकिस्तान से वापस भेज दिया है।
बता दें, ट्रंप ने इस विवाद पर बयान दिया था कि ये भारत-पाकिस्तान का निजी मामला है। इसे दोनों को ही मिलकर सुलझाना होगा। किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरुरत नहीं है।