Home समाचार ट्रंप के भारत दौरे से पहले भारत-अमेरिका के बीच होंगे अहम रक्षा...

ट्रंप के भारत दौरे से पहले भारत-अमेरिका के बीच होंगे अहम रक्षा सौदे, 30 सीहॉक हेलिकॉप्टर की होगी डील…

47
0

भारतीय हवाई बेड़े की ताकत और इजाफा होने वाला है। भारत और अमेरिका के बीच 25,000 करोड़ रुपये के 30 हेवी-ड्यूटी सशत्र हेलिकॉप्टर्स के लिए जल्द डील होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24-25 फरवरी को भारत दौरे से पहले दोनों देशों के बीच होने वाले दो बड़े रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

24 एमएच-60 ‘रोमियो’ सीहॉक मैरीटाइम मल्टी-मिशन हेलिकॉप्टरों के लिए 2.6 बिलियन डॉलर का सौदा किया जा रहा है। ये हेलिकॉप्टर अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से खरीदे जाएंगे। वहीं सेना के लिए छह एएच -64 ई अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों के लिए 930 मिलियन डॉलर का सौदा होना है।

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी द्वारा इन सौदों को अगले सप्ताह औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। कॉन्ट्रैक्ट पर साइन होने के बाद दो साल में हेलिकॉप्टरों की पहली किस्त हमें मिल जाएगी। वहीं चार से पांच साल में सभी 24 हेलिकॉप्टर आ जाएंगे।

हेलफायर मिसाइलों, MK-54 टॉरपीडो और सटीक मार वाले रॉकेटों से लैस MH-60R हेलिकॉप्टर भारतीय रक्षा बलों को सतह और पनडुब्बी भेदी युद्धक अभियानों को सफलता से अंजाम देने में सक्षम बनाएंगे। ये हेलिकॉप्टर फ्रिगेट, विध्वंसक पोतों, क्रूजर और विमान वाहक पोतों से संचालित किए जा सकते हैं। इन हेलिकॉप्टरों को दुनिया के सबसे अत्याधुनिक समुद्री हेलिकॉप्टर माना जाता है।