Home समाचार सिसोदिया, कपिल मिश्रा समेत दिल्ली चुनाव रुझानों के 10 बड़े उलटफेर…

सिसोदिया, कपिल मिश्रा समेत दिल्ली चुनाव रुझानों के 10 बड़े उलटफेर…

56
0

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. मौजूदा रुझानों को देखते हुए स्थिति साफ होती दिख रही है और आम आदमी पार्टी मजबूत नजर आ रही है. वहीं बीजेपी ने भी पिछले चुनाव के मुकाबले प्रदर्शन सुधारा है, जबकि कांग्रेस एक बार फिर साफ होती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वापसी की है और अब आगे निकल गए हैं.

कई सीटों पर चौंकाने वाले रुझान अभी तक सामने आए हैं और बड़े नाम पीछे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवार तीसरे नंबर पर ही चल रहे हैं और इसमें शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे कई बड़े कांग्रेसी नेता भी हैं.

  1. पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार और मौजूदा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे थे. सिसोदिया के सामने खड़े BJP के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है. हालांकि अब सिसोदिया करीब 3 हजार वोटों से आगे निकल गए हैं.
  2. हरि नगर से पहली बार चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार तजिंदरपाल सिंह बग्गा भी पीछे चल रहे हैं. AAP उम्मीदवार राज कुमारी ढ़िल्लों 4 राउंड की गिनती के बाद करीब डेढ़ हजार वोट से आगे चल रही हैं.
  3. BJP के लिए अभी तक मॉडल टाउन से भी हैरान करने वाली जानकारी आ रही है. पूर्व AAP विधायक और BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा 5 राउंड के बाद 11 हजार से भी ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी बहुत आगे निकल चुके हैं
  4. वहीं एक और पूर्व AAP विधायक अलका लांबा भी पीछे रह गई हैं. चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका को 5 राउंड तक सिर्फ 1200 वोट मिल पाए हैं और तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं. AAP के प्रहलाद सिंह सौहनी 23 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर चुके हैं. दूसरे नंबर पर BJP के सुमन कुमार गुप्ता हैं, जिन्हें 5 हजार से ज्यादा वोट अभी तक मिले हैं.
  5. शाहदरा से AAP उम्मीदवार और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी 1000 वोट से पीछे चल रहे हैं. BJP उम्मीदवार संजय गोयल 36700 से ज्यादा वोट अभी तक हासिल कर चुके हैं.
  6. करावल नगर से AAP उम्मीदवार और अरविंद केजरीवाल से करीबी दुर्गेश पाठक करीब 18 हजार वोट से BJP उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट से पीछे चल रहे हैं.
  7. जनकपुरी सीट से दिल्ली BJP के प्रवक्ता और पार्टी उम्मीदवार आशीष सूद करीब 7000 वोट से AAP उम्मीदवार राजेश ऋषि से पीछे चल रहे हैं.
  8. UPA सरकार में पूर्व मंत्री और पटेल नगर से कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ भी तीसरे नंबर पर चल रही हैं. यहां से AAP के राज कुमार आनंद 42 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर अच्छी खासी बढ़त बनाए हुए हैं.
  9. कृष्णा नगर से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार वालिया भी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. यहां BJP के डॉ अनिल गोयल (50 हजार वोट) पहले और AAP उम्मीदवार एसके बग्गा (45 हजार वोट) दूसरे नंबर पर हैं.
  10. कांग्रेस के ही एक और उम्मीदवार और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली भी तीसरे नंबर पर हैं. गांधी नगर से BJP के अनिल कुमार बाजपाई पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर AAP के नवीन चौधरी हैं.