Home समाचार Parliament LIVE: हंगामे के बीच पीठासीन सभापति ए राजा ने कार्यवाही पूरे...

Parliament LIVE: हंगामे के बीच पीठासीन सभापति ए राजा ने कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी

44
0

Parliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। 6 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था। गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में प्रधानमंत्री ने अपना जवाब दिया

विपक्ष संसद सत्र के शुरुआत से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीएए को लेकर हमलावर है। आज भी संसद के दोनों सत्र में विपक्ष के हंगामें की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। संसद से सभी अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें।

LIVE

लोकसभा की बैठक दोपहर दो बजे पुन: शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस के बर्ताव को अनुचित बताया।

लोकसभा में हंगामे को देखते हुए 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई है

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान के मसले का उठाया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को एक बजे तक के लिए स्थगित किया है।

View image on Twitter

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि परे सदन को कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं अत्याचार के मामलों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने का भी आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा कि बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री चुना, वह महिला हैं लेकिन यह दुख की बात है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के रूप में संविधान की शपथ ली है लेकिन वह सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही हैं ।