Home छत्तीसगढ़ CAA बवाल : सरोज पाण्डेय ने कहा- विरोध करने से पहले कांग्रेस...

CAA बवाल : सरोज पाण्डेय ने कहा- विरोध करने से पहले कांग्रेस ले कपिल सिब्बल से सलाह…

48
0

छत्तीसगढ़ में हो रहे सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) पर विवाद के बीच एक ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है. बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय ने सीएए को लेकर एक ट्वीट किया है. मालूम हो कि सीएए के खिलाफ कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित होने पर सरोज पाण्डेय ने ट्वीट किया है. ट्वीट में राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना सरोज पाण्डेय ने साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कैबिनेट में सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास किया. आपकी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि कोई भी राज्य सीएए को लागू करने से मना नहीं कर सकता है. इसे लागू करने से इनकार करना अंवैधानिक होगा, आपको इसका विरोध करने से पहले उनसे सलाह लेनी थी.

कैबिनेट में पास हुआ था प्रस्ताव

मालूम हो कि गुरुवार को भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर नागरिकता संशोधान अधिनियम 2019 (सीएए) को वापस लेने का अनुरोध भी किया है. सीएम बघेल ने अपने खत में लिखा है कि जहां एक ओर इस अधिनियम का वर्तमान संशोधन धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों को अलग करता प्रतीत होता है एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद-14 के विपरीत होने का संकेत दे रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत के पड़ोसी देशों, जैसे- श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और भूटान इत्यादि देशों से आने वाले प्रवासियों के संबंध में इस अधिनियम में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है.