दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की रविवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। दुखद हादसे में कोबी की बेटी गियाना मारिया (13) समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के कैलिफोर्निया के कैलाबैसस में कोबी का निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद उनकी असमय मौत हो गई। हादसे के बाद दुनियाभर के खेल प्रसंशकों ने उनकी मौत पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है। मगर अब इस जांच में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) भी जुट गई है।
कोबी ब्रायंट की मौत ने जहां दुनियाभर के लोगों को हैरान कर के रख दिया वहीं दिन बढ़ने के साथ ही एक ब्रायंट से जुड़ा ट्वीट भी तेजी से वायरल होने लगा। आलम यह था कि देखते-देखते उस ट्वीट को डेढ़ लाख से अधिक बार रिट्वीट और तीन लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया।
आठ साल पहले हुई थीभविष्यवाणी दरअसल @dotNoso के नाम से ट्विटर यूजर का साल 2012 का वो ट्वीट वायरल हो गया जिसमें उन्हें 14 नवम्बर, 2012 को लिखा था कि कोबी का अंत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में होगा।