Kobe Bryant Death अमेरिका के मशहूर बाॅस्केटबाॅल प्लेयर कोबे ब्राएंट और उनकी 13 साल की बेटी जियाना मारिया की हेलिकाॅप्टर क्रैश के दौरान मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा उस वक्त हुआ जब काफी कोहरा था। घने कोहरे के चलते हेलिकाॅप्टर पहाड़ियों से टकरा गया और उसमें आग लग गई। इसके बाद उसमें मौजूद पायलट समेट 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर है कि कोबे रविवार दोपहर में मांबा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित एक बाॅस्केटबाॅल मैच में हिस्सा लेने अपनी बेटी के साथ जा रहे थे।
41 वर्षीय कोबे की मौत की खबर सामने आते ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, इस खबर को सुनकर बहुत हैरान हूं। मुझे आज भी याद है बचपन में जल्दी उठकर मैं कोबे का मैच देखा करता था। वह बाॅस्केटबाॅल कोर्ट पर किसी जादूगर से कम नहीं थे। जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं होता। इस हादसे में कोबे की बेटी की भी मौत हो गर्इ। उनकी आत्मा को शांति मिले।
टीम इंडिया के आेपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर काेबे को श्रद्घांजलि दी। रोहित लिखते हैं, खेल जगत का आज का सबसे बुरा दिन। दुनिया के महान खिलाड़ी आज चले गए। कोबे आैर उनकी बेटी जियाना की आत्मा को शांति मिले।
भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, कोबे आैर उनकी बेटी जियाना की आत्मा को शांति मिले।
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबाॅल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कोबे को श्रद्घांजलि दी। रोनाल्डो लिखते हैं, कोबे आैर उनकी बेटी की मौत की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। कोबे एक लीजेंड खिलाड़ी थे जिन्हें देखकर कर्इ लोगों को प्रोत्साहन मिलता था। मेरी आेर से उनके परिवार को सहानूभूति। उनकी आत्मा को शांति मिले।