Home समाचार बीजेपी का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आंतरिक सर्वे, इतनी सीटों के साथ...

बीजेपी का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आंतरिक सर्वे, इतनी सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार…

96
0

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल दिनोंदिन गर्म हो रहा है। दिल्ली में सरकार बनाने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी भी काफी जोड़तोड़ में लगी हुई है, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत आंतरिक सर्वे कराया है। बीजेपी को इस सर्वे में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। आंतरिक सर्वे में दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह सर्वे 20 जनवरी तक दिल्ली की सभी 70 सीटों पर बने माहौल के आधार पर हुआ है, अभी पार्टी मतदान होने से पहले भी एक और सर्वे कराकर सीटों पर संभावित जीत का अपडेट जानेगी, इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिल सकती है।

वहीं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी यह दावा कर चुके हैं कि बीजेपी इस चुनाव में 47 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। पार्टी की ओर से कराया गया आंतरिक सर्वे मनोज तिवारी के दावे के बिल्कुल करीब तो नहीं मगर आसपास जरूर नजर आ रहा है।

एक पार्टी नेता ने घोंडा, मालवीय नगर, द्वारका, कृष्णानगर, मॉडल टाउन, मुस्तफाबाद, गांधीनगर, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, विश्वासनगर जैसी सीटों के मिसाल के तौर पर नाम लिए, उन्होंने बताया कि आंतरिक सर्वे सच साबित हुआ तो दिल्ली में बीजेपी सभी को चौंका सकती है, उन्होंने कहा इस बार मुकाबला एकतरफा नहीं कांटे का है।