Home समाचार दिल्ली दंगल : जानिए कौन है सुनील यादव जो CM केजरीवाल के...

दिल्ली दंगल : जानिए कौन है सुनील यादव जो CM केजरीवाल के खिलाफ लड़ने 2015 से है तैयार, अब मिला मौका…

52
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए सुनील यादव को बड़ा मौका दिया है।


बता दें कि बीजेपी ने काफी अटकलों के बीच सुनील यादव के नाम को फायनल किया है। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल की लोकप्रियता के सामने सुनील यादव छोटा चेहरा है। ऐसे में देखना बेहद ही दिलचस्प होगा ​कि क्या बीजेपी चुनाव में अपने एजेंडे और नए चेहरे के दम पर केजरीवाल को मात दे सकते हैं।

सुनील यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत भाजपा की युवा इकाई के मंडल अध्यक्ष के तौर पर की थी। इसके बाद कामों के आधार पर सुनील को युवा मोर्चा में जिलाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश महामंत्री, और दिल्ली के सचिव पद की भी जिम्मेदारियां दी गईं।

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि सुनील यादव के सामाजिक कार्यों की लोप्रियता, जमीनी पकड़ और लोगों से अच्छे मेल मिलाप की वजह से पार्टी ने उस पर भरोसा जताया है। बता दें कि इससे पहले भी 2015 विधानसभा में भी सुनील यादव ने टिकट की दावेदारी पेश की थी लेकिन नहीं मिला। अब इस बार उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का मौका दिया है।