Home समाचार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में लगा था करोड़ों का...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में लगा था करोड़ों का सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर 11 लोगों को किया गिरफ्तार

46
0

क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को क्रिकेट बैटिंग के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने सट्टेबाजों के ठिकाने पर दबिश देकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने 70 मोबाइल फोन, 2 टीवी, रजिस्टर और 7 लैपटॉप के साथ 2 करोड़ रुपए नगद भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में दो करोड़ रुपए का सट्टा लगा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को लंबे समय से इस बात की जानकारी मिल रही थी कि इलाके में क्रिकेट बैटिंग करवाई जाती है। सोमवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बेगलुरू में खेले गए मैच के दौरान भी पुलिस को जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने सट्टेबाजों के ठिकाने पर दबिश देकर 2 करोड़ रुपए नगदी, 70 मोबाइल फोन, 2 टीवी, रजिस्टर और 7 लैपटॉप के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।