Home जानिए फिटकरी के ये खास फायदे आप भी शायद नहीं जानते होंगे….

फिटकरी के ये खास फायदे आप भी शायद नहीं जानते होंगे….

86
0

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि फिटकरी कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाती हैं। अक्सर घर में फिटकरी का यूज होता है। खाने में तो किसी तरह का यूज फिटकरी का होता नहीं है लेकिन स्किन प्रॉब्लम्स व कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में फिटकरी कारगर साबित होती है। यदि आप भी जानना चाहते हैं फिटकरी के खास फायदे तो हम आपको बताते हैं फिटकरी के खास फायदों के बारे मेंं ।

पैरों की दुर्गंध में दिलाता है राहत- अक्सर देखा जाता है जब कई लोगों के मौजों से काफी दुर्गंध आती है जिसकी वजह से कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है । यदि आपके भी पैरों से दुर्गंध आती है तो फिटकरी के पानी में पैर धोने चाहिए। इसके लिए आपको ​पानी ​में क्रश की ​हुई फिटकरी डालकर दस मिनट तक अपने पैरों को पानी में डुबोना है ,ऐसा करने से पैरों की दुर्गंध पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

दातों का पीलापन करें दूर- यदि आपके भी दांत पीले हो गए​ हैं तो ऐसे में आप दातों को चमकदार और मोती जैसा चमकाने के लिए फिटकरी के पानी से दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें ।ऐसा करने से आपके दांतों का पीलापन खत्म हो जाएगा साथ ही दांत मोतियों के ​जैसे चमकदार हो जाएंगे।

चोट लगने पर- यदि किसी तरह की चोट लगने पर घाव हो गया है तो दर्द व चोट के निशान से राहत पाने के लिए आप चोट पर फिटकरी लगाएं । फिटकरी आपके पैर पर लगे चोट के निशान में राहत भी देगी साथ ही चोट के दर्द में भी राहत मिलेगी।

डेड स्किन रिमुव करनें में- यदि आपकी भी स्किन खराब या डेड हो गई है तो फिटकरी बहुत अच्छा उपाय है । इसके लिए फिटकरी की टिकीयां से आपको दस मिनट अपनी स्किन पर मसाज करनी होगी इसके बाद स्किन वॉश कर लेनी है। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी साथ ही डेड स्किन भी रिमुव हो कर फेस चमकदार हो जाएगा।