ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। सेंसेक्स 488.89 अंक ऊपर चढ़कर 39,601.63 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140.30 अंक की बढ़त लेकर 11,831.75 पर बंद हुआ।
जानकारों की मानें तो अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को मौद्रिक नीति का ऐलान किया था। फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं लेकिन रुख दिखाया कि आगे कटौती की जा सकती है। इससे दुनियाभर के बाजारों में तेजी आई। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता आगे बढ़ने की उम्मीद से भी खरीदी पर जोर रहा।
निफ्टी के टॉप गेनर में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील रहे। जबकि टॉप लूजर में यूपीएल, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, और टेक महिंद्रा रहे।