आज हम आपको सोने-चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट के बारे में बताएंगे जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
सोने-चांदी को कौन नहीं खरीदना चाहता हर कोई इसका दीवाना है भारत की महिलाएं सोने-चांदी की ज्वैलरी पहनती है और सभी भारतीय महिलाएं इन आभूषणों को पसंद भी करती है लेकिन बढ़ते सोने व चांदी की कीमतों के कारण इसे हर कोई इतनी आसानी से खरीद नहीं पाता इसीलिए बहुत से लोग इसे खरीदना न पसंद करते हैं लेकिन आप लोगों के लिए थोड़ी बहुत राहत भरी खबर आई है ।
बता दे आपको कि ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिका के नरम रुख के कारण विदेशों के साथ भारत में भी सोने (gold) की कीमतों में भारी गिरावट आई है अगर बात करें सोने(gold) के आज के भाव की तो आज सोने(gold) का भाव प्रति 10 ग्राम 1160 रुपए टूटकर 41,170 रुपए पर आ गया और बात करें चांदी(silver) की तो चांदी(silver) 1735 रुपए लुढ़ककर 47,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है ।