सीएए पर विपक्षी कांग्रेस सरकार खुलकर अपना विरोध जताती आई है। दिल्ली समेत पूर्वोत्तर राज्यों में इसका विरोध लगातार जारी है। इस क्रम में असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि कांग्रेस 13 जनवरी को असम विधानसभा के विशेष एक दिवसीय सत्र के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ एक प्रस्ताव लाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में यह कानून लागू न हो।
पत्रकारों के समक्ष रखी अपनी बात
गोगोई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रस्ताव में यह सुनिश्चित करने के लिए अनुरोध किया जाएगा कि सीएए की वजह से असम समझौते का उल्लंघन न हो और इसे राज्य में लागू नहीं किया जाए। असम समझौते को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए और इसका किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा कि सीएए ने असम समझौते और हमारे संविधान की प्रस्तावना का उल्लंघन किया है, जिसके विरोध में देशभर में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं।