Home समाचार ईरान, चीन और रूस के बड़े कदम से दुनिया भर के ये...

ईरान, चीन और रूस के बड़े कदम से दुनिया भर के ये देश हुए बेहद परेशान , क्या होगा आखिर !

53
0

ईरान और रूस देश बीते दिन शुक्रवार को हिन्द महासागर और ओमान के सागर में शुरू होने वाले संयुक्त नौ/सै’निक अभ्यास आयोजित करने वाले हैं, बताया जा रहा है कि चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा, तेहरान और वाशिंगटन के बीच क्षेत्र में त/ना/व बढ़ गया है। इन तीनों देशों का ये एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

सूत्रों और मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा कि चीन एक निर्देशित मि/सा’इल वि/ध्वंसक, ड्रि/ल को भेजेगा, जो अभ्यास के लिए 27 से 30 दिसंबर तक चलेगा, और तीन देशों की नौ/सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए है. ओमान का सागर ख़ास तौर पर सं/वेदनशील जलमार्ग है क्योंकि यह स्ट्रोम ऑफ होर्मुज से जुड़ता है – जिसके माध्यम से दुनिया का लगभग पांचवां तेल गुजरता है जिसके बदले में अरब की खाड़ी से जुड़ता है।

अमेरिका और ईरान के बीच इस बड़े त/ना/व के समय में अभ्यास भी हो रहा है। साथ ही पिछले साल से घ/र्षण बढ़ गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने छह देशों के साथ ईरान के 2015 के प/र’माणु समझौते से अमेरिका को बाहर निकाला और अपनी अर्थव्यवस्था को पं/गु बनाते हुए देश पर प्र/तिबं/धों को फिर से लागू किया। इरान और रूस का यह एक बड़ा कदम है.