हिंदी सिनेमा के मेगा स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय के अलावा उनकी पत्नी काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अजय देवगन अपनी फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उसके लिए वह बड़े ही जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच अजय का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने नागरिका संसोधन बिल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर काफी बातें की जा रही हैं।
द क्विंट को दिए गए इंटरव्यू में अजय देवगन से देश में नागरिकता संधोधन बिल पर हो रहे बवाल पर उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने इस पर अपनी राय व्यक्त करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि बॉलीवुड स्टार्स कई मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं। क्योंकि इस पर कुछ कहना तो किसी को बुरा लग जाएगा। कुछ कहा तो प्रदर्शन होगा अजय आगे कहते हैं कि अगर मैं या सैफ अली खान इस पर कुछ कहते हैं तो लोग कल जायेंगे और प्रदर्शन करने लग जायेंगे। वह आगे कहते हैं कि वो मेरी फिल्म तानाजी को बैन कर देंगे। इससे फिल्म के निर्माता को नुकसान होगा। मैं भी इस फिल्म का निर्माता हूं। इससे पहले आमिर खान और संजय लीला भंसाली के साथ ऐसा हो चुका है। लोगों को नहीं पता फिल्म बनाने में कई लोग शामिल होते हैं। इससे सभी का नुकसान होगा। हमें ओपिनियन बनाना चाहिए और हमारा ओपिनियन होता भी है। आधी मीडिया कुछ कह रही है और आधी कुछ और। हम आगे जाकर कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले ही अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ की कहानी को लेकर विवाद चल रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म की कहानी को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ बुरी तरह नाराज हो गया। संघ का आरोप है कि तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नहीं किया है। इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका के मुताबिक फिल्म मेकर्स व्यावसायिक लाभ के लिए तानाजी को मराठा समुदाय का और उनकी असली वंशावली को नहीं दिखा रहे हैं।