Home समाचार अरब प्रवासी भी हुए परेशान , हज़ारों मुस्लिम CAB के खिलाफ उतरे...

अरब प्रवासी भी हुए परेशान , हज़ारों मुस्लिम CAB के खिलाफ उतरे सड़क पर , हाथों में लिया तिरंगा !

69
0

भारत देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन बिल पर काफी हं/गामे हो रहे हैं जिसके चलते असम समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में 5 दिन से वि/रो’ध प्रदर्शन जारी है साथ ही गुवाहाटी समेत कई जगह पर कर्फ्यू भी लगाया गया है और अब ये वि/रो’ध बंगाल में भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि कल शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने और CAB प्रस्तावित NRC के खि/ला’फ प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के उलुबेरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग छह को अ/वरूद्ध कर दिया।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी यह पहले ही कह चुकी हैं कि वे पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू नहीं होने देंगी। पंजाब और केरल ने भी यही कहा,बता दे कि पश्चिम बंगाल में सत्तारू/ढ़ टीएमसी ने नागरिकता बिल के खि/ला’फ कोलकाता में 16 दिसंबर को मेगा रैली भी बुलाई है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम बंगाल में कभी भी NRC और CAB लागू नहीं करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़े समारोह से संबंधित बैठक में शामिल होने के लिए प्रस्तावित दिल्ली यात्रा भी र/द्द कर दी है। उन्होंने कहा, ‘नागरिकता कानून भारत को वि/भा’जित करेगा। जब तक हम सत्ता में हैं, राज्य के एक भी व्यक्ति को भी देश नहीं छोड़ने देंगे।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा : मोदी-आबे के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी थी। मगर दोनों देशों ने बातचीत के बाद इसे टाल दिया है। दोनों नेताओं का मणिपुर के बिष्णुपुर में भी एक कार्यक्रम था। यहां दोनों नेताओं को द्वितीय विश्वयुद्ध में जान गं/वाने वाले जापानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देनी थी। इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन भी अपनी भारत यात्रा र/द्द कर चुके हैं।