रेप के आरोप में पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए देश छोड़कर भागे नित्यानंद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दावा कर रहे हैं कि उन्हें अब कोई नहीं छू सकता और कोई भी अदालत उन्हें सज़ा नहीं दे सकती. इसके साथ ही यह भी कहा है कि वो दुनिया को सच बताएंगे. गौरतलब है कि नित्यानंद इन दिनों देश से फरार है. ये वीडियो 22 नवंबर का है.
नित्यानंद ने ये वीडियो कहां बनाया है इसके बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया है. इस वीडियो में नित्यानंद ने कहा कि अगर तुम मुझे अपनी निष्ठा दिखाते हो तो मैं तुम्हें वास्तविकता और सच्चाई का खुलासा करके अपनी निष्ठा दिखाऊंगा. अब मुझे कोई भी छू नहीं सकता. मैं परम शिव हूं. सच बताने के लिए कोई अदालत मुझ पर मुकदमा नहीं कर सकती. मैं परम शिव हूं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था. साथ ही नए पासपोर्ट की उसकी याचिका भी खारिज कर दी गई थी. मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सभी मिशनों और पोस्टों को नित्यानंद के बारे में सतर्क कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नित्यानंद के दावे वाले ‘हिंदू राष्ट्र कैलासा’ पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
पहले ऐसी खबरें आई थी कि स्वयंभू बाबा ने इक्वाडोर की मदद से दक्षिण अमेरिका में एक द्वीप खरीदा है. कि इक्वाडोर दूतावास ने एक बयान में इस बात से साफ-साफ इनकार किया है कि उसने नित्यानंद को शरण दी या उसकी सरकार ने इक्वाडोर के आसपास या किसी दूर दराज के क्षेत्र में दक्षिण अमेरिका में कोई जमीन या द्वीप खरीदने में मदद की. बयान में कहा गया है कि इक्वाडोर ने नित्यानंद द्वारा शरण मांगने के लिए किए गए अनुरोध को खारिज कर दिया और बाद में वह संभवत: हैती की ओर जाने के लिए इक्वाडोर से रवाना हो गया. इसमें कहा गया है कि सभी सूचनाएं, चाहे वे भारत में डिजिटल और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हुई हों. कथित तौर पर एचटीटीपीएस://केएआईएलएएएएसए डॉट आर्ग वेबसाइट पर आधारित हैं, जिसे नित्यानंद या उसके आदमी चलाते हैं. इसमें कहा गया है, इस तरह सभी डिजिटल या प्रिंट मीडिया हाउसों को नित्यानंद से जुड़ी सभी खबरों में इक्वाडोर का जिक्र करने से बचना चाहिए.