Home जानिए 1000 रुपये से कम में बिकने वाले बेस्ट बजट स्मार्टफोन…

1000 रुपये से कम में बिकने वाले बेस्ट बजट स्मार्टफोन…

79
0

10,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में इस साल कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इस साल जनवरी में Samsung Galaxy M20 को तो वहीं दो महीने पहले Realme 5 को लॉन्च किया गया है।

अगर आपका बजट 10,000 रुपये है तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। इस लेख में हमने 10,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन को शामिल किया है। बेस्ट स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हमने सभी स्मार्टफोन को टेस्ट करके देखा है। हमने इस लेख में केवल 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच आने वाले फोन पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया है।

Realme 5 स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम में आने वाला एकमात्र क्वाड कैमरा सेटअप स्मार्टफोन है। प्राइमरी सेंसर लैंडस्केप तस्वीरें अच्छी खींचता है। वाइड-एंगल शॉट्स में डिटेल की कमी लगी लेकिन रियलमी 5 से लिए गए क्लोज़-अप शॉट्स अच्छे आए। कम रोशनी में डिटेल की कमी लगी। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में स्मार्टफोन ने 22 घंटे और 31 मिनट तक साथ दिया जो इस प्राइस सेगमेंट में सबसे अच्छा है। Realme 5 के तीन वेरिएंट हैं, एक 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और तीसरा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। हालांकि, इस प्राइस सेगमेंट में आपको रियलमी 5 का केवल बेस वेरिएंट ही मिलेगा।