Home समाचार ये हैं दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल की बेटी .. करती है...

ये हैं दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल की बेटी .. करती है ऐसा काम जिसे जानकर आप चौक जायेंगे…

115
0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता अपने पापा के लिए पांच महीने की छुट्टी लेकर आई हैं. CM केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में ये बात बताई. आइए जानते हैं, क्या क‍रती हैं केजरीवाल की बेटी, कहां से की है पढ़ाई.

आपको बता दें कि हर्षिता केजरीवाल अपने पिता की ही तरह पढ़ाई में काफी आगे हैं. हर्षिता ने 12वी कक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद इंजीनियरिंग की तैयारी की.

इसके बाद हर्षिता ने इंजीनियरिंग के सबसे मुश्किल मानी जाने वाली परीक्षाओं में से एक IIT JEE में अच्छी रैंक हासिल की थी. परीक्षा में पास होने के बाद साल 2014 में उन्हें IIT दिल्ली में एडमिशन लिया था.

बुधवार को केजरीवाल ने एक सभा में कहा कि मेरी बेटी मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है. वह पांच महीने की छुट्टी लेकर आई है. वह मेरी विधानसभा में घूमकर लोगों से मिल रही है.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि लोग उससे कह रहे हैं, आप इतनी मेहनत क्यों कर रही हो. आप तो मुख्यमंत्री की बेटी हो. CM तो चुनाव जीत ही जाएंगे. उसने कहा मैं CM के लिए नहीं आजादी की दूसरी लड़ाई में आहूति देने आई हूं.

आपको बता दें कि बचपन से पढ़ाई में तेज हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो इस पढ़ाई को पूरा करके इंजीनियर के तौर पर मल्टीनेशनल में काम कर रही हैं.

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने इस साल 12वीं की परीक्षा 96.4 प्रतिशत के साथ पास की थी. इसके बाद इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करके पुलकित ने भी इसी साल आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया है.