Home समाचार GDP धड़ाम ! सोशल मीडिया पर सरकार का इस तरह उड़ रहा...

GDP धड़ाम ! सोशल मीडिया पर सरकार का इस तरह उड़ रहा मजाक…

46
0

भारत की जीडीपी विकास दर 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 प्रतिशत हो गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार पर निशाना साधा है।

वृद्धि दर को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से कई सरकारी उपायों के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है। दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर छह साल में सबसे कम हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “निर्मला ताई ने कहा कि यह सिर्फ इकॉनोमिक स्लोडाउन है, और मंदी के कोई आसार नहीं हैं। यह ठीक उसी तरह है, जैसे हीरा ठाकुर (फिल्म सूर्यवंशम का किरदार) जहर वाली खीर खाकर भले ही मरने वाला था, लेकिन इस बहाने उसकी भूख तो मिटी थी।”

दूसने ने लिखा, “हम जीडीपी विकास दर का क्या करेंगे, जब यहां इतनी गरीबी-प्रदूषण जैसे विषय हैं। लोग अब जीडीपी विकास दर को लेकर चिंता दिखा रहे हैं। उन्हें मोदी और उनके समर्थकों की तरह मान लेना चाहिए कि भारत हमेशा बढ़ाता ही रहेगा और चिंता का विषय अब सिर्फ पुनर्वितरण है।”