Home समाचार महंगा होगा सफर; जल्द बढ़ेगा रेल का किराया, पीएमओ ने दी मंजूरी…

महंगा होगा सफर; जल्द बढ़ेगा रेल का किराया, पीएमओ ने दी मंजूरी…

33
0

रेल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए एक बड़ी खबर है कि अब रेल किराए में वृद्धि हो सकती है। भारतीय रेलवे के अनुसार रेल के किराए में बढ़ोतरी की पूरी तैयारियां कर ली गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी रेल किराए में बढ़ोतरी को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है पुलिस और इसके बाद माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे जल्द ही अब किराए में बढ़ोतरी करने का ऐलान भी कर सकता है।

वहीं थी आपको बता दें कि मीडिया में आ रही इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे किराए में बढ़ोतरी को लेकर एक पॉलिसी भी बना रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की मंजूरी मिलने के बाद इस महीने के अंत तक इस पॉलिसी को पूरा तैयार कर लिया जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि इस पॉलिसी में रेल की किरायों में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ करी जा सकती है। इसके साथ-साथ आपको बता दें कि रेलवे किराया बढ़ोतरी की आवश्यकता को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने की बात कही गई है।

वहीं इसके साथ-साथ अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण भारतीय रेलवे इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। और इसके अलावा रेलवे लक्ष्य के अनुसार फ्रेंड रेवेन्यू जुटाने में भी नाकाम रहा है। वही आपको बता दें कि इसके कारण तेजी से सड़क परिवहन बताया जा रहा है। यात्री मोर्चे पर भी रेलवे को रेलवे ने संकट का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आपको बता दें कि आर्थिक मोर्चे पर भी रेलवे को रेवेन्यू संकट के सामने लंबे समय से करना पड़ रहा है और इसके अलावा रेलवे लाइंस की ओर से दिए जा रहे ऑफिस को जिम्मेदार मान रहा है आर्थिक स्थिति से मजबूत करने के लिए रेलवे ने गैरजरूरी खर्चों में भी कटौती करने की योजना बना ली है।