ई-कॉमर्स साइट पर एक से एक नए स्मार्टफोन की धूम है. आप भी अगर बेहतरीन फीचर्स से लैस सस्ते बजट फोन की तलाश कर रहे हैं, तो जानिए कौन से हैं दस हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन?
बजट स्मार्टफोन में Realme एक बढ़िया ब्रांड के तौर पर उभरा है. उसका Realme 3 PRO 6 जीबी रैम वाला बेहतरीन बैटरी और मेमोरी से लैस स्मार्टफोन है. इसकी सिर्फ 9,999 रुपये है.
Realme 5 भी बजट स्मार्टफोन में शानदार विकल्प है. 6.50 इंच स्क्रीन साइज वाले Realme 5 में रैम 4GB, बैटरी 5000 mAh है. इस स्मार्टफोन में एक नहीं पांच कैमरे हैं.
Xiaomi रेडमी नोट 7S भी एक अच्छा बजट फोन है. 9 हजार रुपये कीमत वाले इस मोबाइल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. जबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल क्वालिटी का है.
सैमसंग ने भी कम बजट में कई अच्छे स्मार्टफोन उतारे हैं. इनमें गैलेक्सी ए30 एक अच्छा विकल्प है. 6.40 इंच स्क्रीन साइज वाले इस स्मार्टफोन की रैम 4 जीबी है. जबकि इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी है.
Honor ने भी 10 लाइट नाम से अच्छा बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 4जीबी रैम, 64जीबी मेमोरी, 13 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. जबकि फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है.