Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के चार जिलों में जल्द चलेगी ट्रेन, सरकार ने जारी किया...

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में जल्द चलेगी ट्रेन, सरकार ने जारी किया फंड

100
0

छत्तीसगढ़ के चार जिलों धमतरी, जगदलपुर, धरमजयगढ़ और बलौदाबाजार में नई रेलवे लाइन बिछने के बाद यहां के लोगों को बेहतर ट्रेन-सुविधा मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य के नौ जिलों में नई रेल लाइन परियोजनाओं के जो आधे-अधूरे निर्माण कार्य हैं, उन्हें पूरा करने के लिए भी तीन हजार करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। अब रायपुर जिले के केंद्री तथा बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालौद, जगदलपुर, कवर्धा, कोरबा, धरमजयगढ़, चांपा तथा नागपुर रेल मंडल के क्षेत्रों में लंबित और नई रेलवे परियोजनाओं के काम में तेजी आएगी। इस फंड से नई रेलवे ट्रैक बिछाने और लंबित परियोजनाएं पूरी की जाएंगी।

अभी तक कुल 19 रेल परियोजनाओं को पूरा किया जाना है। नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए पूर्व में सर्वे और प्रथम चरण के लिए 300 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। बता दें कि दल्लीराजहरा-जगदलपुर तक 235 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जानी है।

इसमें अभी तक गुदुम, भानुप्रतापपुर और केंवटी 44 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जा चुकी है। इसके अलावा खरसिया-बलौदाबाजार-रायपुर-दुर्ग 266 किलोमीटर, खरसिया-धरमजयगढ़ परियोजना 102 किलोमीटर, डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-कटघोरा परियोजना 277 किलोमीटर, गेवरा रोड-पेंड्रारोड 135 किलोमीटर, धरमजयगढ़-करोबा 63 किलोमीटर, मंदिरहसौद-केंद्री नई लाइन परियोजना 20 किमी, चिरमिरी-नागपुर हाल्ट परियोजना 11 किमी है।

पेंड्रारोड़-अनूपपुर तीसरी लाइन 18 किमी, खोडरी-अनूपपुर 29 किमी, गेवरा रोड- पेंड्रारोड नई लाइन-135 किमी, चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन 99 किमी, केंद्री-धमतरी गेज 67 किलोमीटर बिछाई जानी है। इधर अभी तक ऐसी भी रेलवे लाइन हैं, जो बिछा तो दी गई हैं, लेकिन लूप लाइन से उन्हें नहीं जोड़ा जा सका है या विद्युतीकरण बाकी है।

इसमें सलकारोड-खोंगसरा 26 किलोमीटर और बिलासपुर-उरकुरा, राजनांदगांव 110 किलोमीटर तक विद्युतीकरण बाकी है। वहीं राजनांदगांव-दुर्ग 31 किलोमीटर तीसरी लाइन का काम चला रहा है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन 153 किमी तक बिछाई जानी है।