Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : एटीएम में सुबह से रात तक रुपये निकालने लोगों की...

छत्तीसगढ़ : एटीएम में सुबह से रात तक रुपये निकालने लोगों की लगी रही कतार…

42
0

दीवाली त्यौहार के लिए रुपये निकालने शहर के एटीएम सेंटरों में सुबह से रात तक लोगों की भीड़ रही। कई जगह लंबी कतार नजर आई। एटीएम में रुपये खत्म होने के बाद लोग भटकते रहे। सुबह व दोपहर को एटीएम से जुड़े कर्मचारी रुपये डालने एटीएम सेंटरों में पहुंचते रहे।

26 अक्टूबर शनिवार को शहर के बैंक बंद रहे। दीवाली त्यौहार में खरीदी के लिए लोग शहर के रत्नाबांधा, सदर रोड, रामबाग, घड़ी चौक, गोकुलपुर, कलेक्टोरेट रोड, रायपुर रोड समेत अन्य स्थानों पर संचालित एटीएम में रुपये निकाले। रुपये निकालने सुबह से रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। कई जगह तो भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को रुपये निकालने के लिए एटीएम सेंटरों में कतार लगने की नौबत आ गई। कुछ एटीएम से लगातार रुपये निकालने के कारण रुपये भी जल्दी खत्म हो गए। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को रुपये के लिए भटकना पड़ा। रुपये निकालने एक-दूसरे एटीएम का लोग चक्कर काटते नजर आए। एटीएम में भीड़ अधिक होने के कारण साथ में आए परिवारों को रुपये निकालते तक आधा से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। रुपये निकालने अधिक समय लगने के कारण परिजन परेशान होते रहे। त्यौहार के चलते लोगों को रुपये के लिए परेशानी न हो, इसलिए समय-समय पर एटीएम से जुड़े कर्मचारी एटीएम में रुपये डालते गए।

कई लोगों के फंसे रुपये

सदर बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर में मशीन 25 अक्टूबर शुक्रवार को रात नौ बजे दूसरे बैंक का एटीएम स्वीकार नहीं कर रही थी। सिर्फ एसबीआई एटीएम कार्डधारियों का रुपये निकल रहा था। दूसरे बैंक के एटीएम डालने पर प्रक्रिया पूरी होती थी, लेकिन रुपये नहीं निकल पाते थे। ऐसे में वहां से रुपये निकाल रहे कुछ लोगों के हजारों रुपये फंस गए। 26 अक्टूबर शनिवार को भी शहर के विभिन्न बैंकों में यह स्थिति बनी रही। दूसरे बैंक के एटीएम डालने पर प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन रुपये नहीं निकले। ऐसे में कार्डधारी परेशान होते रहे। बैंकों के अनुसार काटी गई राशि 48 घंटे में वापस बैंक खाता में आने का प्रावधान है, लेकिन कई बार राशि वापस नहीं आती। ऐसे में लोगों को संबंधित बैंक जाकर शिकायत करना पड़ता है, तब जाकर रुपये वापस खाता में जमा होता है।