Home जानिए Whatsapp का नया फीचर लॉन्च, अब कोई नहीं कर सकेगा आपकी प्राइवेसी...

Whatsapp का नया फीचर लॉन्च, अब कोई नहीं कर सकेगा आपकी प्राइवेसी से छेड़छाड़

57
0

सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है, अगर आप बिना मर्जी में किसी ग्रुप में जोड़े जाने से परेशान हैं तो अब आपको इस परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है। जी हां, वॉट्सऐप ने एक खास तरह का फीचर लॉंच किया है जिसमें आपको कोई बिना अपकी अनुमति का ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा। ये फीचर कंपनी खास तौर पर ग्रुप यूजर्स के लिए लायी है।ये है खास
क्या है खास ?

कंपनी ने काफी समय पहले ही ऐलान कर दिया था कि वॉट्सऐप अपना नया फीचर ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ला रहा है जिसमें आप को और कंट्रोल दिया जाएगा। इस फीचर में आपको फालतु के ग्रुप में कोई एड नहीं कर सकेगा जबतक आप उसे अनुमति नहीं देते। इसको एक्टवेट करने के लिए आपको एक स्क्रीन मिलेगी जहां नए ग्रुप के प्राइवसी सेटिंग के बारे में बताया जाएगा।

अपडेट करें ऐप
अपडेट कर लें ऐप

अगर आप जल्दी से अपने वॉट्सऐप में इस फीचर का आनंद लेना चाहते हैं तो अभी अपने ऐप को अपडेट कर लें। अगर आपने पहले ही अपडेट कर लिया है तो उम्मीद है आप इस फीचर का आनंद ले रहे होंगे। अगर आपका ऐप अपडेट है और फिर भी यह फीचर नहीं मिला है तो आपको कुठ सेटिंग्स करने की जरूरत है। अपडेट होने के बाद कंपनी नए फीचर का नोटिफिकेशन भी भेजती है।

करें एक्टिवेट
ऐसे करें एक्टिवेट

ऐप अपडेट होने के बाद आपको सेटिंग्स में ग्रुप प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा जहां आप अपनी सुविधा के मुताबिक दिए गए तीन ऑप्शन्स में से किसी एक को चुन सकते हैं। अगर आप दिए गए ऑप्शन में Nobody को सेलेक्ट करते हैं तो अपको कोई भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। इससे पहले कई यूजर्स को उनकी मर्जी के बगैर ही किसी ग्रुप में ऐड कर दिया जाता था।