दिल्ली के चांदनी चौक पर ज्वैलरी का शोरूम चलाने वाले कारोबारी के यहां से 25 किलो सोना चोरी होने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कारोबारी के यहां काम करने वाले शख्स को ही सोना चोरी करने के आरोप में पकड़ा हैं। उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 600 ग्राम सोना भी बरामद किया है।
25 किलो से ज्यादा सोना चोरी होने का मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्पेशल टीम को ये केस सौंपा था। पुलिस को दुकान पर ही काम करने वाले शख्स पर शक हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा है। पुलिस ने आखिर में राजस्थान से पकड़ लिया। पुलिस ने ज्वेलर के ऑफिस इंचार्ज और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।
कारोबारी की चांदनी चौक और करोलबाग में ज्वैलरी के शोरूम हैं। आरोपी इंचार्ज के तौर पर यहां काम करता था। ज्वेलर ने पुलिस को की गई अपनी शिकायत में बताया कि उनके करोलबाग के हेड आफिस में काम करने वाला ऑफिस इंचार्ज भरत नाथमल सोनी 25 किलो से ज्यादा के सोने के गहने लेकर चांदनी चौक के आफिस गया था लेकिन वहां नहीं पहुंचा।उसका फोन भी बंद है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसको पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी भरत 2017 से ज्वेलर के यहां काम कर रहा था। वो ज्वेलर के एक शोरूम से दूसरे शोरूम पर अक्सर सोने के गहने ले जाता था। आईपीएल के मैचों के दौरान उसने सट्टा लगाया जिसमें वो बड़ी रकम हार गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी करने की सोची और गहने ये फरार हो गया।