Home छत्तीसगढ़ प्रसासन निर्देश : सड़क के एक किनारे चलेगी विसर्जन रैली

प्रसासन निर्देश : सड़क के एक किनारे चलेगी विसर्जन रैली

98
0

सभी ग्रामों में समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के साथ सड़क सुरक्षा एवं शांति समिति की बैठक की गई। मचांदुर पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में शांतिपूर्वक दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने की बात कही गई। सड़क के एक किनारे पर विसर्जन रैली निकालने के निर्देशदिए गए।

मचांदुर, घुघसीडीह, खोपली, कातरो ,पाऊवारा, बोरीगरका, मतरोडीह, करगाडीह, कनाकोट की नव युवक दुर्गा उत्सव समिति ग्राम मचांदुर भाठापारा में एक बैैठक की गई जिसमें कहा गया कि सुुुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता लाने मचांदुर पुलिस चौकी द्वारा लगातार ग्रामीणों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। सभी दुर्गा समिति के सदस्यों को बताया कि माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्वक किया जाये और रोड के एक साइड खाली करके चलें ताकि आने जाने वाले वाहन चालकों को कोई समस्या न हो। इस अवसर पर चौकी प्रभारी देवशरण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष साहू, आरक्षक तलेंद्र चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू, अजय बघेल एवं दुर्गा समिति के समस्त सदस्य ग्रामीणों में बाबूलाल देवांगन, लतखोर साहू, गोपाल साहू, युगलकिशोर साहू, प्रवीण यद,ु राजा खान, वीरेंद्र साहू, सचिन देवांगन, जितेंद्र साहू, हरीश साहू, दुष्यंत साहू, सीताराम यादव सहित महिला पुलिस मित्र सरोज गोस्वामी, लेखन साहू एवं वार्ड के समस्त महिला पुलिस मित्र एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कुछ भी घटना तो पुलिस को सूचना करें

चौकी प्रभारी ठाकुर ने कहा कि अगर विसर्जन के दौरान कुछ भी घटना या कोई समस्या आये तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। इसके आलावा ऑनलाइन ठगी के शिकार से कैसे बचें साइबर क्राइम तथा महिला को भी आत्मरक्षक के गुर सिखाए गए। वाहन में तीन सवारी न चलें, शराब सेवन करके वाहन न चलाने भी कहा गया।