Home छत्तीसगढ़ सीएम ने सावरकर को कहा राजद्रोही, भाजपाइयों में उबाल

सीएम ने सावरकर को कहा राजद्रोही, भाजपाइयों में उबाल

69
0

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंप कर छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने की सूचना दी है। ज्ञापन में कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने दो अक्टूबर को विधान सभा के विशेष सत्र में स्वतंत्रता के वीर सेनानी सावरकर को महात्मा गांधी का हत्यारा एवं राजद्रोही कहा है जो कि पूरे भारतीय समाज के लिये अपमान जनक है। कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने 28 मई 1970 को वीर सावरकर पर डाक टिकिट जारी की थी तब क्या सोच कर जारी किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माफी मांगे अन्यथा छह अक्टूबर को जनपद कार्यालय के सामने पुतला दहन किया जावेगा जिसमे जनपद अध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, खेमलाल देशलहरा, लोकमनी चन्द्राकर, दिलीप कुरे, हर्ष भाले, होरीलाल देवांगन, पार्षद राज देवांगन, महामंत्री अनिल साहू, कीर्तन देवांगन, दिलीप साहू, राजेश शर्मा, केवल देवांगन, नितेश तिवारी, छगन साहू के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।