एसबीआई का एटीएम प्रयोग करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब आपको एसबीआई के एटीएम से 2000 के नोट नहीं मिलेंगे। बड़े नोट धीरे-धीरे एसबीआई बैंक के साथ एटीएम में भी कम होंगे।
आरबीआइ से मिले संकेत के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने एटीएम से बड़े नोट की कैसेट हटाना शुरू किया है। कई जिलों लगभग सभी एटीएम से कैसेट निकाली जा चुकी है। इसके बाद तैयारी 500 रुपये के नोट की है। सिर्फ 100 व 200 रुपये के नोट ही एटीएम में रह जाएंगे। जानकारी के अनुसार छोटे नोटों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्नाव के स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि करीब एक साल से 2000 के नोट एसबीआई के एटीएम में नहीं लगाए जा रहे हैं। अब एटीएम मशीनों में लगे 2000 के नोट रखने वाले कैसेट (बॉक्स) को फिलहाल हटाया जा रहा है ताकि अन्य नोट रखे जा सकें।