Home समाचार हनी ट्रैप एमपी : जेल में श्वेता जैन ने अपना खास शौक...

हनी ट्रैप एमपी : जेल में श्वेता जैन ने अपना खास शौक पूरा करने के लिए जेल प्रशासन के सामने रखी यह डिमांड

112
0

 मध्य प्रदेश हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता जैन गिरोह की चार अन्य साथियों के साथ इंदौर की जिला जेल में बंद है। जेल में श्वेता को जैन पढ़ाई को शौक लगा है। जिसके चलते उसने जेल प्रशासन से चश्मे की डिमांड कर डाली है। उसका तर्क है कि उसे जेल में पढ़ने के दौरान परेशानी हो रही है। इसलिए उसे चश्मा भी उपलब्ध करवाया गया है।

बता दें कि हनी ट्रैप के आरोपित श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती और उनके साथ बीएससी की छात्रा ​इंदौर जिला जेल में बंद है। श्वेता और बरखा पहले भी जेल में रह चुकी हैं। इसके चलते उनका सामना जेल अफसरों से नहीं हुआ, लेकिन राउंड के दौरान श्वेता विजय जैन ने अफसरों से उसका सामान गेट पर ही रखवाए जाने की बात कही।

इस पर उन्होंने नियमों का हवाला देकर अंदर किसी भी प्रकार का सामान नहीं जाने की बात कही थी। इस पर श्वेता ने उसका चश्मा देने के लिए कहा। उसका कहना था कि नजर कमजोर हैं और पढ़ने के लिए चश्मे की जरूरत लगती है। इसके चलते चश्मा दिया जाए। चश्मा अंदर दिया जा सकता था। इसके चलते उसे चश्मा दे दिया गया। वहीं, हाथ काटने वाली श्वेता की कल मरहम पट्टी करने के साथ ही जेल में उसे दवा भी दी गई।