उग्रवादी संगठन के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके ठिकाने से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट बोडोलैंड (सोंगबीजीत) के स्वयंभू सांस्कृतिक सचिव सहित संगठन के छह सदस्यों को असम के
कोकराझार जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
संगठन पर असम में नरसंहार करने का आरोप है।
रक्षा विभाग के एक बयान के मुताबिक जिले के रिपु आरक्षित वन में सेना और असम पुलिस के एक संयुक्त अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां
बयान में बताया गया है कि गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों से यह पता चला है कि एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों को म्यामां में प्रशिक्षण दिया
की गईं।
जाता है।
बयान के मुताबिक उनके ठिकाने से एक एम 16 राइफल, 7.65 एमएम बोर की छह पिस्तौलें, 12 मैगजीन, गोलाबारूद, दवाइयां, राशन और
अन्य वस्तुएं बरामद की गईं।