Home समाचार ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ”थूक मत”, बीजेपी और पीएम मोदी से जुड़ा...

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ”थूक मत”, बीजेपी और पीएम मोदी से जुड़ा है पूरा मामला

49
0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के एक ट्वीट के बाद ट्विटर पर हैशटैग ”थूक मत” (#ThukMat) ट्रेंड करने लगा। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने स्वचछ भारत अभियान के तहत एक गाना ट्वीट किया है, जिसको टाइटल है- ”थूक मत”। ट्वीट के बाद ये गाना वायरल हो गया है। ट्विटर पर लोग इस गाने को शेयर कर लिख रहे हैं, ये बहुत सराहनीय पहल है देश को साफ रखना बहुत जरूरी है। लोगों को ये गाना भी बहुत पसंद आ रहा है। ये गाना स्वच्छता अभियान के तहत जारी किया गया है। मोदी सरकार ने दो अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी के जन्मदिन के दिन स्वच्छता अभियान शुरू किया था। भारत को दो अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए अभी नौ करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।