भारत सरकार ने पूरे देश में सितम्बर महीने की शुरुआत में, संशोधित व्हीकल एक्ट के तहत नए ट्रैफिक नियमों को लागू कर दिया है. नए नियम सभी वाहनों पर लागू किये गए हैं. जिसमें बड़े वाहनों से लेकर टू-व्हीलर शामिल हैं. सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से टू-व्हीलर के लिए कड़े कानून बनाए हैं. जिन्हें ना मानने वाले पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.
टू-व्हीलर को लेकर बनाए गए कड़े कानून के पीछे बढती दुर्घटनाओं को कारण माना गया है. वर्तमान समय में टू-व्हीलर से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है. जिसके लिए सरकार बार-बार लोगों को टू-व्हीलर पर हेलमेट इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है. आमतौर पर सड़कों के किनारे हेलमेट्स बेचे जाते हैं जिनकी क्वालिटी खराब होती है. और किसी दुर्घटना के समय यह आपकी पूरी तरह सुरक्षा नहीं करते हैं.
इसके अलावा गर्मी के मौसम में हेलमेट पहनने से लोगों को काफी परेशानी होती है. गर्मी के कारण वे पसीने से परेशान हो जाते हैं. इसलिए कुछ लोग हेलमेट का इस्तेमाल करने से कतराते हैं. इसलिए आज आपको एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने मार्केट में तहलका मचाया हुआ है. क्योंकि यह एक AC हेलमेट है जिसे मार्केट में बेचा जा रहा है.
तहलका मचा रहा है AC हेलमेट
इस हेलमेट का नाम एयर कंडीशनर हेलमेट रखा गया है. यह हेलमेट बाइक में दी गई बैटरी की DC पावर पर काम करता है. इस हेलमेट में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा दी गई है. इस हेलमेट के भीतर रिवर्स थर्मो कपलिंग, हीट एक्सचेंजर्स, कंट्रोलर और ब्लोअर शामिल हैं. इस हेलमेट को बाइक चलाते समय इस्तेमाल करने पर यह सिर ठंडा रखता है. जिसे मार्केट में कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है.
ये है कीमत
इस हेलमेट को अलग-अलग डिजाइन के मॉडल में उपलब्ध कराया गया है. जिसके लिए इस हेलमेट की कीमत 2,000 से 3,000 रुपये रखी गई है. इसे लोकल मार्केट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर से भी खरीदा जा सकता है. यानि अब आप हेलमेट पहनने से बिल्कुल भी नहीं कतरायेंगे