स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का लगातार दौरा चल रहा है। न्यू शांतिनगर के पीजी उमाठे स्कूल में अचानक निरीक्षण करने के बाद सोमवार को मंत्री चार स्कूलों में दोपहर के बाद आ धमके। एक स्कूल में तो मंत्री ने खुद ही सामाजिक विज्ञान की कक्षा ली। इस विषय में सरपंचों का चुनाव कैसे होता है दिए गए टॉपिक पर उन्होंने बच्चों को बारीकी से समझाया। स्कूल में मंत्री को अचानक देखकर शिक्षक भौचक रह गए। सबसे पहले मंत्री हाईस्कूल कचना पहुंचे। उस समय यहां पर शिक्षक व पालक समिति की बैठक चल रही थी। मंत्री भी पालक समिति की बैठक में शरीक हुए। इस दौरान यहां देखा गया कि बच्चे भी बैठक में मौजूद रहे। प्राचार्य की पहल देखकर मंत्री खुश हो गए। इस दौरान मंत्री ने स्कूल के लिए चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया है और पालकों को मोटीवेट किया। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर भी मौजूद रहे।
बच्चों ने दिया मंत्री के हर सवाल का जवाब
मंत्री प्रेमसाय सिंह प्राइमरी-मिडिल स्कूल पिरदा पहुंचे थे, यहां मिडिल के बच्चों को उन्होंने सामाजिक विज्ञान पढ़ाने लगे। इसमें सरपंचों के निर्वाचन के बारे में पढ़ाया है। इस दौरान बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने मंत्री के सवालों का बेहतर जवाब दिया।
जोरा में अव्यवस्था पर शिक्षक को थमाया नोटिस
शाम करीब चार बजे के आसपास मंत्री हाईस्कूल जोरा में पहुंचे। यहां उन्हें बच्चे हल्ला करते दिखे। शिक्षक उपस्थित थे लेकिन कक्षाओं में नहीं मिलने से मंत्री नाराज हो गए। एक शिक्षक को नोटिस थमाया गया। यहां के शिक्षक समय पर कक्षा लेने नहीं आ पाए तो उन्होंने नोटिस थमा दिया।
फुंडहर स्कूल में नए भवन के बाद भी बच्चे पुराने भवन में मिले
स्कूल शिक्षा मंत्री सबसे आखिरी में हायर सेकेंडरी स्कूल फुंडहर में दौरा किया। यहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति डेली डायरी, मासिक मूल्यांकन, कैशबुक, मिड-डे-मील आदि की जानकारी ली। प्राचार्य वंदना अग्रवाल से स्कूल की समस्याएं पूछी। मंत्री ने कहा कि जब नया भवन बन गया है तो पुराने भवन में बच्चों को क्यों पढ़ा रहे हैं? इस पर प्राचार्य ने बताया कि नए भवन के तीन ओर फैले नालों के कारण बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। इस पर मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर व जिला प्रशासन से सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने यहां हो रहे नवाचार की भी जानकारी ली ।