Home समाचार केंद्रीय कर्मियों के खाते में इस महीने पांच दिन पहले ही आ...

केंद्रीय कर्मियों के खाते में इस महीने पांच दिन पहले ही आ जाएगी सैलरी, यह है वजह

40
0

केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मियों को सितंबर माह का वेतन इस बार पांच दिन पहले मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है कि वे 25 सितंबर को कर्मियों के खाते में वेतन डाल दें। चालू वित्तीय वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्मियों को पांच दिन पहले ही वेतन मिल जाएगा। वेतन जल्द मिलने की वजह बैंक हड़ताल और छुट्टियां होना है।

26 और 27 सितंबर को हड़ताल

बैंक यूनियन ने 26 और 27 सितंबर को हड़ताल करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद 28 सितंबर को शनिवार है और 29 सितंबर को रविवार है। 30 सितंबर को बैंकों का क्लोजिंग डे बताया गया है, इस दिन सामान्य कामकाज बंद रहता है। पहले दो दिन बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे, तो अगले दो दिन शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। केवल 30 तारीख को ही बैंक खुलेंगे, लेकिन उस दिन भी क्लोजिंग डे होने की वजह से सामान्य कामकाज नहीं होगा।

वित्त मंत्रालय ने दिया आदेश

वित्त मंत्रालय की कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स, शाखा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के सभी कर्मियों को 25 सितंबर को ही वेतन दे दिया जाए। हालांकि सितंबर माह की सेलरी 30 तारीख को देनी होती है, लेकिन इस बार चार दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में लाखों कर्मियों की सेलरी भी अटक जाएगी। कर्मियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वित्त मंत्रालय ने इस माह का वेतन पांच दिन पहले ही जारी करने का आदेश दे दिया है।