Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक

छत्तीसगढ़ : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक

32
0

रायपुर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया गया। महापौर प्रमोद दुबे ने सभी जोन आयुक्त, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और सामाजिक संगठनों की कार्यशाला में एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए योजनाबद्घ तरीके से पूरी शक्ति से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। कमिश्नर शिव अनंत तायल ने इस बैठक में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रायपुर को स्वच्छ बनाने पूरी सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन अभियान में युवाओं और बच्चों की भी भागीदारी ली जाएगी।

महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि सभी के प्रयासों से वर्तमान में रायपुर की गणना देश में सात उन चुनिंदा शहरों में की जाता है, जिन्हें निवास योग्य उत्तम शहर के रूप में चिन्हित किया गया है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को उत्कृष्ट स्थान दिलाकर रायपुर को गौरव प्रदान करने का अवसर है। कमिश्नर श्री तायल ने अपने अधिकारियों से कहा कि हर गतिविधि, प्रयासों व स्वच्छता से संबंधित प्रावधानों का डॉक्यूमेंटेशन अभी से शुरू किया जाए। नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता संबंधित नुक्कड़ नाटकों व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए हर नागरिक को शहर की सफाई से जोड़ना लक्ष्य होगा।