Home समाचार जब रवि शास्त्री को इनाम में मिली थी ऑडी कार, टीम इंडिया...

जब रवि शास्त्री को इनाम में मिली थी ऑडी कार, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल !

50
0

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री एक बार फिर से भारतीय टीम के कोच बन गए है| शास्त्री अपने समय के सबसे पॉपुलर क्रिकेटरों में से एक रहे है| आज हम आपको शास्त्री से जुड़ी एक रोचक घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते है| आइए जानते है|

दोस्तों, यह बात साल 1985 की है जब ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बेन्सन एंड हेजेस क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रवि शास्त्री ने 5 मैचों में 182 रन बनाए और 8 विकेट हासिल किए थे| इस शानदार प्रदर्शन पर शास्त्री को चैम्पियन ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला था।

इनाम में शास्त्री को ऑडी 100 कार ईनाम में मिली थी। यह कार उस जमाने में टॉप मॉडल हुआ करता था और इसमें काफी सारे हाई टेक फीचर्स थे। सबसे खास बात यह है की वर्षो बाद आज भी शास्त्री के पास वो कार है और जब भी उनको मौका मिलता है वह कार को लेकर निकल पड़ते हैं। यह कार इनके दिल के बेहद करीब है। कार का नंबर MFA 1 था।

इनाम में मिली इस कार को पानी के जहाज़ से भारत लाया गया। जब वो कार इंडिया पहुंची थी तब बंदरगाह पर उसे देखने के लिए दस हज़ार से ज़्यादा लोग मौजूद थे। खास बात यह है कि जब इस कार को भारत लाया गया था तो मौजूदा सरकार ने कार की इम्पोर्ट ड्यूटी माफ की थी। ऑडी 100 उस दौर की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक थी जिसका प्रोडक्शन 1968 से 1994 तक किया गया था।

इनाम में जब ये कार मिली थी तब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ीयों ने उस कार में जानकर धमाल मचाया था और कार के ऊपर चढ़ गए थे| वर्षो बाद भी ये तस्वीरें लोगो के दिलों में ताजा है|