Home समाचार CBI के कब्‍जे में चिदंबरम, टाइम फ्रेम में जानें कब-कब, क्‍या-क्‍या हुआ...

CBI के कब्‍जे में चिदंबरम, टाइम फ्रेम में जानें कब-कब, क्‍या-क्‍या हुआ : INX MediaCase

42
0

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया.

एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये. इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे.सीबीआई के करीब 30 अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची. कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. बाद में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम भी वहां पहुंची.

जानें कब-कब क्‍या-क्‍या हुआ

8:10 बजे रात – कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे चिदंबरम

8:18 बजे रात : प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया.

8:30 बजे रात : कांग्रेस मुख्‍यालय से अपने घर के लिए रवाना हुए.

8:40 बजे रात : जोरबाग स्थित अपने घर पहुंचे चिदंबरम.

8:43 बजे रात : सीबीआई की टीम कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंची. फिर वहां से जोरबाग के लिए रवाना हुई टीम.

8:53 बजे रात : चिदंबरम के घर का दरवाजा नहीं खोले जाने पर दीवार फांद कर सीबीआई की टीम अंदर प्रवेश की.

9:03 बजे रात : सीबीआई की टीम ने दिल्‍ली पुलिस से मदद मांगी.

9:07 बजे रात : इडी की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंची.

9:10 बजे रात : चिदंबरम के घर पहुंची दिल्‍ली पुलिस.

9:45 बजे रात : सीबीआई ने चिदंबरम को हिरासत में लिया.

10:00 बजे रात : सीबीआई मुख्‍यालय ले जाये गये चिदंबरम.

10:22 बजे रात : पूछताछ के बाद सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार किया. बाद में उनका मेडिकल कराया गया. गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.