मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन टीवी और हेपेडइटिस बी जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। वहीं उनका लीवर का 75 फीसदी हिस्सा भी काम करना छोड़ चुका है। स्वास्थ्य जागरुकता से जुड़े एक टीवी कार्यक्रम में 76 साल के अभिनेता ने इस बात को बताया है।25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं: बच्चन
एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘स्वस्थ इंडिया’ में बोलते हुए अमिताभ ने कहा, बीमारियों से हमें घबराना नहीं चाहिए। मुझे यह कहते हुए कोई हिचक नहीं होती कि मैं टीबी और हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों से पीड़ित हूं और भी कई परेशानियां हैं। मेरे लिवर का 75 फीसदी हिस्सा भी खराब हो चुका है। मैं तो 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं।
आठ साल तक अपनी टीबी का पता नहीं था
मुझे आठ साल तक अपनी टीबी का पता नहीं था
अमिताभ बच्चन ने कहा, हर इंसान को अपने शरीर का रेगुलर चेकअप करवाते रहना चाहिए। गंभीर बीमारियों का भी अगर समय पर पता चल जाए तो काफी हद तक इन पर काबू पाया जा सकता है। अमिताभ ने कहा, मुझे करीब 8 सालों तक नहीं पता था कि मुझे टीबी है। मैं कह रहा हूं कि जो मेरे साथ हुआ, वो किसी के साथ भी हो सकता है। अगर आप जांच करवाने के लिए ही तैयार नहीं है तो आपको कुछ पता नहीं चलेगा और फिर उसका इलाज भी नहीं हो पाएगा।
लगातार शूटिंग में बिजी हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन 76 साल के हो गए हैं और सेहत के मामले में भी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हालांकि इस सबके बावजूद वो लगातार काम कर रहे हैं। इन दिनों टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं। कई फिल्में भी उनके पास हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग चल रही है। ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ नाम की फिल्म में भी बच्चन नजर आने वाले हैं।