Home जानिए क्या आपके सपने में अक्सर दिखाई पड़ता है सांप, ये होता है...

क्या आपके सपने में अक्सर दिखाई पड़ता है सांप, ये होता है इसका मतलब जानिए…

130
0

कई लोगों को सांप के सपने आते हैं जिसे लेकर वह तरह तरह के कयास लगाते हैं. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक़ सपने में दिखाई दे सांप तो क्या हो सकता है इसका मतलब….

हर सपना कुछ कहता है. हम दिन भर में कई सपने देखते हैं जिनका कनेक्शन हमारे अंतर्मन से होता है. कई बार हम दिनभर जो सोचते हैं और जीते हैं वही चीजें सपने में दिखाई पड़ती हैं. लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि जिस चीज की हमने कल्पना भी न की हो वो हमें सपनें में दिखाई पड़े. ऐसे में कई बार हम इन सपनों का मतलब समझने की कोशिश करते हैं लेकिन असफल रहते हैं. कई लोगों को सांप के सपने आते हैं जिसे लेकर वह तरह तरह के कयास लगाते हैं. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक़ सपने में दिखाई दे सांप तो क्या हो सकता है इसका मतलब….

अगर आपको सपने में सफ़ेद रंग का सांप दिखाई दे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. सफेद सांप का सपना शुभ फल देने वाला माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आगे आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ हो सकता है.

अगर आपको सपने में अक्सर सांप दिखाई दे तो आपकी कुंडली में पितृदोष या कालसर्प दोष हो सकता है. ऐसे में आप किसी विद्वान की सलाह ले सकते हैं.

अगर आपको हवा में उड़ते हुए सांप का सपना दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत हैं. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके जीवन में आर्थिक तंगी और शरीर में कई रोग हो सकते हैं.

इसे भी इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा अगर सपने में सांप आपका पीछा कर रहा हो और आप जान बचाकर भाग रहे तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके साथ कोई बड़ा हादसा होने के योग हैं.