Home छत्तीसगढ़ धार्मिक स्थल में तोड़फोड़,आरोपियों की पहचान, 6 गिरफ्तार..

धार्मिक स्थल में तोड़फोड़,आरोपियों की पहचान, 6 गिरफ्तार..

51
0

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक धार्मिक स्थल में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने के लिए रविवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की घटना नौ अगस्त को कन्सबेल पुलिस थाने के अंतर्गत बाहमा गांव में हुई थी।

बघेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलांतुस टोपो, गुलशन लाकरा, निलेश बाखला, सिंकदर, उमेश बाखला और तेलेसफोर लाकरा के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकबार के बहमा गांव का है। जहां हिन्दू समुदाय के हनुमान टेगरी पूजा स्थल पर लगे झंडो को हटाकर कुछ लोगों ने जबरन क्रिश्चिन धर्म का प्रतीक चिन्ह लगा दिए थे।